मथुरा, जुलाई 24 -- थाना कोतवाली पुलिस और रिवार्डेड टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में रिटायर सीडीओ और सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से की गयी लाखों की चोरी समेत चार चोरियों को खुलासा किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी करने के मामले में प्रकाश में आये शातिर चोर को धौलीप्याऊ फाटक से आगे रेलवे मैदान के गेट के समीप से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही से मकानों से चोरी किये जेवर नकदी में से लाखों की ज्वैलरी व 12.33 लाख रुपये, छह हाथ घडी समेत कीमती सामान बरामद किया। पूछताछ में उसने कई मकानों से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि पांच फरवरी की रात टीचर्स कालोनी, महोली रोड निवासी सेवा निवृत्त प...