चम्पावत, अप्रैल 21 -- चम्पावत। पूर्व सीएम हरीश रावत दो दिनी जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोहाघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महिला और पुरुष होल्यारों को सम्मानित किया। बाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत लोहाघाट पहुंचे। इस दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों वाहनों के काफिले के साथ पूर्व सीएम का स्वागत किया। पूर्व सीएम ने विधायक अधिकारी के आवास में विश्राम करने के बाद गांधी चौक से स्टेशन बाजार तक पैदल जनसंपर्क किया। उन्होंने वीर कालू माहरा की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सीएम ने रामलीला कमेटी, डैंसली, कलीगांव, बिशंग, पाटन पाटनी, चौड़ी, ठाडाढुंगा, आदर्श कलौनी, फोर्ती के महिला पुरुष होल्यारों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया।

हिंदी हि...