सहारनपुर, नवम्बर 23 -- छुटमलपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार, पेपर लीक और अवैध खनन जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पास जनता को दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। लुधियाना जाते समय अपने करीबी कांग्रेस नेता मुज़तबा एडवोकेट के छुटमलपुर निवास पर ठहरे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि शहरों में जाम और प्रदूषण बढ़ रहे हैं, उद्योग बंद हो रहे हैं और किसान की जमीनें बड़े उद्योगपतियों को कोड़ियों में सौंप दी जा रही हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और आगामी चुनाव में पार्टी सत्ता में आने की तैयारी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भाई-भाई को लड़ाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है, जबकि कांग्रेस ने रोज़गार और भाईचारा बढ़ाया है। इस दौरान अब्दुल हसीब...