रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत किए जाने का आदेश जारी होने पर दुर्गा मंदिर प्रांगण, टैगोरनगर में रविवार को आभार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से उनका पारिवारिक संबंध है और वे हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। शक्तिफार्म पीएचसी के सीएचसी बनने से अब नौ डॉक्टरों सहित 35 स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती होगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विकास कार्यों में अवरोध पैदा करती है। उन्होंने कहा कि सितारगंज में 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा एक्वा पार्क हजारों लोगों को रोजग...