अल्मोड़ा, अक्टूबर 29 -- ‌'ऑपरेशन स्वास्थ्य' के तहत चल रहे आंदोलन में बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए। आंदोलनकारियों से वार्ता की। साथ ही मौके से मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से फोन से वार्ता की। आंदोलनकारियों की स्थिति का अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। आंदोलन स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिछले दस दिन से आमरण में बैठे 80 वर्षीय नारायण सिंह सहित अन्य अनशनकारियों से बात की। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आमरण अनशन समाप्त कर क्रमिक अनशन में बैठने का निवेदन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने उन्हें क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने आंदोलन स्थल से फोन से प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बात कर आंदोलनकारियों की मांगों क...