पिथौरागढ़, मई 22 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तीन दिवसीय दौर पर सीमांत पहुंचेंगे। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री आज जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां संगठन संवाद के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के आवास पर शिष्टाचार भेंट करेंगे। देर शाम यहां पहुंचने वाली जगदीशिला डोला के स्वागत भी पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बीच वह कार्यकर्ताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बताया कि रात्रि विश्राम के बाद 24मई को पूर्व मुख्यमंत्री जन संवाद करेंगे। बाद में वह शहीद परिवारों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट करेंगे। 25मई को वह डीडीहाट पहुंचकर नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम को जौलजीबी में कार्यकर्...