पटना, सितम्बर 21 -- कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। सदाकत आश्रम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि उनकी ईमानदारी, देशभक्ति की मिसाल स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। वे तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री और एक बार केंद्रीय मंत्री रहे। शकील अहमद खां, जितेन्द्र गुप्ता, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू, मुन्ना शाही, आनन्द माधव, ज्ञान रंजन, अनिल सिंह, सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, राजीव मेहता और सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...