कोटद्वार, मार्च 17 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी को समस्या संबधी ज्ञापन सौंपे। उन्हें स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक क्षितिज पर परचम लहराने वाले स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी प्रभावी रहते हुए पर्वतीय क्षेत्र के शुभचिंतक रहे। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने उप्र में पर्वतीय संवर्ग की स्थापना की। तत्पश्चात कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां से उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को कलालघाटी में अग्निकांड प्रभावित...