प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की ओर से की गई टिप्पणी से नाराज सपाइयों ने नारेबाजी की। मंगलवार को शहर के आंबेडकर चौराहे पर डिप्टी सीएम के खिलाफ विरोध प्रकट करने के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को ज्ञापन सौंपा। विरोध के समय सपा यूथ जिलाध्यक्ष साजिद अली, नगर महासचिव विकास यादव, नगर अध्यक्ष निसार अहमद, राम बहादुर पटेल, प्रदेश सचिव वकार अहमद, जिला उपाध्यक्ष लोहिया अमन यादव, साहिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...