कौशाम्बी, जनवरी 15 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70 वां जन्म दिवस गुरुवार को कड़ा ब्लॉक के अटसराय गांव में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर गरीबों कंबल बांटा गया। बसपा के वरिष्ठ नेता राजू गौतम ने कहा कि जब-जब सत्ता में मायावती रहीं, तब-तब गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को न सिर्फ सुरक्षा मिली बल्कि, सम्मान के साथ जीने का अधिकार भी मिला। कार्यक्रम में रणविजय निषाद, बांकेलाल मौर्य, खुर्शीद अहमद उर्फ बबलू, इंद्रपाल यादव, बेनी प्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...