हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चारधाम यात्रा से पहले वहां की तैयारियों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए हैं। कहा कि चारधाम की सड़कों की हालत बेहद खराब है, जिन्हें ठीक कराया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने हल्द्वानी में गौला नदी में चल रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्याें में भी हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है। सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे पूर्व सीएम रावत ने गौला पुल का निरीक्षण किया। यहां से उन्होंने गौला नदी किनारे कटाव रोकने के लिए किए जा रहे बाढ़ सुरक्षा के कार्याें पर सवाल उठाए। कहा कि सरकार की उपेक्षा के कारण बाढ़ सुरक्षा के कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में ठीक-ठाक बारिश हो गई तो अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के अलावा रेलवे और इससे लगी बस्ती को खतरा ह...