सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने दिल्ली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद सहारनपुर के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने जिले में पार्टी की स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी। फैसल सलमानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के नेतृत्व में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे पार्टी की जड़ें जनमानस में और अधिक मजबूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फैसल सलमानी को निर्देशित ...