बागेश्वर, जून 13 -- कपकोट। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के गांव को जोड़ने वाली धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग एक दिन की बारिश में ही बदहाल हो गई है। मार्ग पर डामर भी उखड़ गया है। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। यदि विभाग व प्रशासन समय पर नहीं चेता तो आने वाले समय में लोगों को 18 से 20 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी। लोगों ने शुक्रवार को श्रमदान कर किसी तरह वाहन मार्ग से निकाले। मालूम हो कि धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग पुरानी मोटर मार्गों में एक है। इस सड़क से पूर्व सीएम व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गांव नामती चेटाबगड़ के अ लावा चुचेर, माजखेत, लाथी, भनार समेत 20 राजस्व गांव जुड़ते हैं। लेकिन पीएमजीएसवाई ने लंबे समय से सड़क की सुध नहीं ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...