फतेहपुर, जून 30 -- बकेवर। थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब चार साल पूर्व कुंअे में मिली युवती के लाश मामले में बकेवर थाना पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अब परिजनों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व सीएम ने पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए देकर मदद की और पांच दिनों के अंदर पुलिस को मामले में ठोस कार्रवाई करने की बात कही। तीन जुलाई 2021 को थाना क्षेत्र के एक गांव से खेतों में काम करते हुए एक युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही पंकज, अंशू, अशोक और शिवम के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने को अरोप लगा पांच जुलाई को थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने दो दिन मामले को टालते हुए सात जुलाई को उक्त आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। सात जुलाई को ही युवती की लाश खेत के पास ही स्थित कुं...