कौशाम्बी, जून 22 -- सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोंहदा गांव की बालिका को एक लाख रुपये की मदद दी है। उनकी ओर से भेजा गया चेक रविवार को पार्टी जिलाध्यक्ष ने बालिका की मां को सौंपा। बताया कि यह रुपया बालिका की पढ़ाई के लिए दिया गया है। अखिलेश यादव शुरुआती दौर से ही लोंहदा कांड को लेकर गंभीर हैं। वह दो बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्रियों की घेराबंदी कर चुके हैं। उनके निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को भी गांव जाना था। हालांकि, इससे पहले ही प्रयागराज स्थित कार्यालय पर पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया था। पार्टी प्रमुख के आदेश पर रविवार की सुबह जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह प्रतिनिधि मंडल के साथ गांव पहुंचे। वहां जाकर बालिका की मां को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से भेजा गया एक लाख रुपये का चे...