मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- गांव हाशमपुर निवासी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियन और पैरालिंपिक खेल में कांस्य पदक तथा दिल्ली में रजत पदक विजेता प्रीति पाल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया। लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रमुख व सपा प्रदेश सचिव विनय पाल व अपने परिजनों तथा जिले के अन्य समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ पहुंची रामराज थानाक्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी प्रीति पाल को व उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की बेटियों की प्रतिभाएं लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं। और रिकॉर्ड कायम करके पहचान बनाने वाली बेटी प्रीति पाल व उनके परिजनों को बधाई के साथ उनको नई बुलंदी छूने की शुभकामनाएं। प्रीति पाल व उनके परिजनों को ...