कुशीनगर, नवम्बर 20 -- कप्तानगंज। पूर्व सीएमओ डॉ यशपाल सिंह की पुण्यतिथि पर गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें पहुंचे रोगियों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया और निशुल्क दवाइयां दीं। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान, सुदर्शन राव, डॉ. बीपी सिंह, रुद्र प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें गोरखपुर से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक सिंह तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम सिंह के साथ डॉ. बीपी सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह समेत अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। डॉ. पूनम सिंह ने महिलाओं खासकर गर्भवती स्त्रियों को बहुत उपयोगी जानकारी दी तथा गर्भावस्था में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि...