नई दिल्ली, मई 29 -- 10 बजे के करीब इंडसंड बैंक के शेयर सेंसेक्स टॉप गेनर बन गए। इनमें 1.26 प्रतिशत की उछाल थी और ये 815 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। इसकी मेन वजह, पूर्व सीईओ सुमंत काठपलिया और बैंक के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर सेबी (SEBI) द्वारा शेयर बाजार में कारोबार करने पर रोक लगाना। साथ ही, सेबी ने इन पांचों से कुल Rs.19.78 करोड़ जब्त किए। हालांकि, बैंक ने दावा किया है कि "सेबी के आदेश का हमारे कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" इससे पहले बाजार खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर Rs.803.05 पर खुले। पिछले दिन के मुकाबले थोड़े नीचे रहे। वहीं, एनएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर 805.15 रुपये पर खुले और 803.05 रुपये तक आ गए। सुबह पौने दस बजे के करीब मामूली बढ़त के साथ 809 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।क्यों सेबी ने लिया इतना बड़ा एक्शन इनसाइडर ट...