जमशेदपुर, जनवरी 31 -- पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एके लाल को साकची स्थित टीबी अस्पताल में समारोह के दौरान गुरुवार को विदाई दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि डॉ. एके लाल के कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सदर अस्पताल को स्वच्छ व उत्कृष्ट चिकित्सा केन्द्र बनाने में बेहतर योगदान दिया है। डॉ. मृत्युंजय धाउड़िया ने कहा कि डॉ. लाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान मृत साथियों की स्मृति में झारखंड का पहला योद्धा पार्क बनाया। पूर्व सिविल की विदाई में अन्य डॉक्टर ने साथ में काम करने के अनुभव को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...