अयोध्या, अगस्त 1 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोली में स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज परिसर में दिवंगत किसान नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की नवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने की। श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद,खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पहुंचकर स्व. चौहान की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस दौरान मंत्रियों ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पदचिह्नों पर चलकर क्षेत्र में विकास की नई धारा बहाने का कार्य उनके पुत्र डॉ.अ...