प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- देहात कोतवाली के वनवीर काछ में रविवार सुबह पूर्व सांसद के प्रतिनिधि, उनके चाचा और पिता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में 10 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया गया है। वनवीर काछ गांव निवासी पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय रविवार सुबह अपने 55 वर्षीय चाचा उमाकांत पांडेय और 70 वर्षीय पिता राकेश्वर पांडेय के साथ रविवार सुबह मंदिर से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में जमीन के विवाद को लेकर पड़ोस के ही सुरेंद्र पांडेय उसके परिवार के 10 लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। अभिषेक के पिता को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 10 के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। थाने के एसआई रोहित सिंह ने दो आरोपित...