चंदौली, जुलाई 26 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमालपुर कस्बा स्थित व्यापार मंडल के प्रांतीय सदस्य और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के सदस्य डा ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर शुक्रवार को जयप्रकाश बिंद की अध्यक्षता में पूर्व सांसद स्व वीरांगना फूलन देवी की पुण्य मनाई गई। सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद स्व वीरांगना फूलन देवी ने अपने आत्मसम्मान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करती रहीं। आने आत्म बल, साहस से उन्होंने जुर्म करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान राजेश खरवार, बर्मन यादव, भानुप्रताप बिंद, सुनील बिंद, जामवंत कुमार, रामअवतार बिंद, निरहू बिंद, सतेन्द्र बिंद, आलोक सिंह, अनिल यादव, सीता राम, गोरख बिंद उपस्थित रहे। संचालन रामलाल बिंद ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...