चक्रधरपुर, नवम्बर 11 -- चक्रधरपुर । पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय सिंह सोय जी की 69वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके आवास स्थान चक्रधरपुर के इतवारी बाजार स्थित समाधि स्थल पर किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित परिवारजनों और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय विजय सिंह सोय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में विजय सिंह सोय जी की पत्नी कुंती सोय और माला सोय, उनकी पुत्री एवं कांग्रेस नेत्री अनुप्रिया सोय, पोती कुंती सोय, अंबर राय चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड,मंडल अध्यक्ष पोडेराम सामड, महिला नगर अध्यक्ष राखी सलूजा, सीमा सामड, भोलेनाथ बोदरा, राजेश शुक्ला,गोविंद प्रधान, सहित अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने स्व.विजय सिंह सोय जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए समाज...