गोंडा, अप्रैल 27 -- गोण्डा। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल मिला। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए समर्थन करने की अपील की। पूर्व सांसद ने अभी हाल में ही बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की मेहनत व योग्यता के बारे में सराहना की थी। इसके लिए शिक्षकों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला मंत्री विजय नारायन पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अमित सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...