चतरा, फरवरी 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी राजकीय महोत्सव के नींव रखने व इटखोरी महोत्सव से राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने वाले चतरा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह जब कार्यक्रम महोत्सव स्थल पर पहुचे तो चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने उनका अगुवाई कर उनका स्वागत किया । इस दौरान मंच पर डॉ सुनील कुमार सिंह के सम्मान करने के साथ साथ उनके हाथों से कलाकारो को सम्मानित भी करवाया । मालूम हो कि इटखोरी राजकीय महोत्सव का शुभारंभ 2015 में किया गया था जो आज जिले ही नही पूरे झारखण्ड की शान हो गयी है और पूरे देश मे इटखोरी राजीकीय महोत्सव के नाम का डंका बज रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...