लखनऊ, अगस्त 12 -- आशियाना थाना क्षेत्र में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा के बंद मकान को निशाना बना कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया, वहीं विभूतिखंड इलाके में एक घर से चोरों ने जेवर पार कर दिए। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज निवासी पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा का आशियाना के औरंगाबाद में सामुदायिक अस्पताल के पास आवास है। 23 जुलाई को वह सोनभद्र चले गए थे। 8 अगस्त को लखनऊ अपने आवास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे व जीने का ताला टूटा पड़ा है। साथ ही कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। जांच की तो पता चला कि चोरों ने टीवी, मिक्सी मशीन, जूसर, कंटेनर, कंबल, मोबाइल चार्जर आदि चोरी कर लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीस...