मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। ग्राम नसीरपुर के प्रेरणा स्थल पर पूर्व सांसद स्व. संजय सिंह चौहान की जयंती पर हवन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किाय गया, जिसमें सैकड़ों लोगों, किसान, मजदूर और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उनके पुत्र और बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा कि उनके पिता स्व. संजय सिंह चौहान ने सिखाया कि नेता पहले इंसान होता है। जब मैं किसी गरीब की मदद करता हूं, ऐसा लगता है जैसे पिता मेरे साथ हैं। उनकी सीख ही मेरी पहचान है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. संजय चौहान का जीवन गरीबों, किसानों और आम जनता की सेवा को समर्पित था। वे साफ-सुथरी राजनीति और जनता के मुद्दों के लिए जाने जाते थे। शिक्षा, रोजगार और गांव के विकास में उन्होंने अहम योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...