बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। अटल प्रेक्षागृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'द बंगाल फाइल्स फिल्म देखी। फिल्म को देखने के लिए पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि आज भी बंगाल में ऐसी घटनाएं घट रही हैं। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इतिहास की कड़वी सच्चाइयों को निडरता से सामने रखा है। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा यह फिल्म बंटवारे और तुष्टिकरण की राजनीति की सच्चाई को उजागर करती है। इस दौरान प्रमोद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, केडी चौधरी, देवेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह कलहंस, भानुप्रताप सिंह, अभिषेक गौतम, जगदीश शुक्ल, ध्रुव नारायण सिंह, प्रत्युष सिंह, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, दिलीप पा...