प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। साइबर शातिरों ने पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता का मोबाइल हैक कर लिया है। वह पूर्व सांसद के परिचितों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रुपए मांग रहे हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा मेदिनीगंज निवासी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के मोबाइल से शनिवार सुबह आए मैसेज देखकर कई लोग चौंक गए। पूर्व सांसद ने 24 घंटे के लिए रुपये की मांग की थी। मैसेज सीधे पूर्व सांसद के मोबाइल नंबर से आया था। किसी से 25 तो किसी से 35 हजार रुपये की मांग की गई थी। इस पर लोग पूर्व सांसद से वास्तविकता की जानकारी का प्रयास करने लगे तो उनके मोबाइल पर बात ही नहीं हो सकी। जानकारी होने पर पूर्व सांसद ने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...