सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। टाउन हॉल में एक मई को श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी की अगुवाई में किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी जबकि समापन तीन बजे होगा। राजद नेत्री हिना शहाब व ओसामा सहाब पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ करेंगे। इसके उपरांत सभी आगंतुक पूर्व सांसद के तैल-चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि सभा में मो. शहाबुद्दीन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा होगी। इधर, श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी समेत सभी राजद विधायक, विधान पार्षद, राजद कार्यक...