प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर काशी प्रांत विश्व हिंदू परिषद ने शोक व्यक्त किया है। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. वेदांती श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सदस्य भी थे और उनका प्रयागराज से विशेष जुड़ाव रहा। वह नियमित रूप से मार्गदर्शक मंडल की बैठकों और संत सम्मेलनों में सहभाग करते थे। काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, संगठन मंत्री नितिन, प्रांत मंत्री डॉ. राज नारायण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...