सहारनपुर, सितम्बर 27 -- भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को बिहार की जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया। तीन बार विधायक और सांसद रह चुके राघव लखनपाल शर्मा के लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। राघव लखनपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें निर्देश मिले हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव तक वे वहीं प्रवास करेंगे और क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। इसी क्रम में भाजपा संगठन ने बड़े स्तर पर जिम्मेदारियों का बंटवारा किया है। उत्तर प्रदेश से भेजे गए दिग्गज नेताओं में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री दया शंकर सिंह, सांसद डॉ. भोला सिंह, सांसद सतीश गौतम, सांसद डॉ. म...