रांची, अगस्त 25 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने डंपर और हाईवा चलने से ग्रामीण सड़कों के खराब होने पर चिंता जताई है। उन्होंने क्रशर और पत्थर उत्खनन कार्यों की जांच की मांग की है, ताकि ग्रामीण सड़कें बचाई जा सके। पूर्व सांसद ने डीसी रांची को लिखे पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कुच्चू, मंदरो, चापावार, कुकुई सहित पश्चिम क्षेत्र के कई गांवों की सड़क की स्थिति खराब है जिस पर पैदल चलना मुश्किल है। उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...