बहराइच, अगस्त 29 -- कैसरगंज। पूर्व सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कैसरगंज आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने आयोजित स्वागत समारोह में समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान जेसीबी मशीन से गुलाब के फूलों की वर्ष भी की गई। सिंह के स्वागत के लिए कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग जुटे। पूर्व सांसद ने कहा कि वे जीवन भर कैसरगंज की जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। स्वागत समारोह में ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन,डा.अरविंद कुमार सिंह, डॉ एन के सिंह , विश्वपाल सिंह,बादशाह सिंह,मण्डल अध्यक्ष शिवानन्द सिंह ,वेद प्रकाश सिंह,शिवा जी ...