मिर्जापुर, जुलाई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में जनपद की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की 24 वीं पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि वीरांगना स्व. फूलन देवी ने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। वह एक जमीन से जुड़ी नेता थी। उन्होंने मिर्जापुर क्षेत्र में गरीबों,महिलाओं की उम्मीदों को पूरा किया। फूलन देवी की कहानी समाज के पिछड़े, वंचित और दलित समाज के संघर्ष का इतिहास है। वह कश्यप, मल्लाह, बिंद, निषाद, बाथम, मांझी समाज की अस्मिता और सामाजिक न्याय की प्रतीक बन गई थीं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें मिर्जापुर-भदोही से सांसद बनाकर कश्यप-निषाद समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था। ...