धनबाद, जुलाई 25 -- अलकडीहा। झारखंड निषाद विकास संघ के तत्वाधान में एमओसीपी में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की 24वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता झारखंड निषाद विकास संघ के केंद्रीय प्रधान महासचिव रितेश निषाद एवं संचालन केंद्रीय सचिव राजा निषाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने बारी बारी से वीरांगना फूलन देवी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनके जीवनी पर विचार रखें हुए कहा कि वीरांगना फूलन देवी की जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने समाज में अन्याय और शोषण के खिलाफ हथियार भी उठाया । वह अपने लोकप्रियता से दो बार सांसद भी चुनी गई । कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर असामाजिक तत्वों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई ।आज वह पूरे देश मे वीरांगना फूलन देवी के नाम से जानी जाती ह...