उन्नाव, अगस्त 11 -- बांगरमऊ। निषाद समाज द्वारा पूर्व सांसद फूलनदेवी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर जीवन संघर्ष पर विचार साझा किए। बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के गांव पपरिया स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद फूलनदेवी का जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नंदलाल निषाद ने फूलन देवी को निषाद समाज का गौरव बताते हुए उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। राधेलाल निषाद, सोनेलाल आदि ने पूर्व सासंद के बारे में विचार व्यक्त किए। इस दौरान तोताराम, रामकिशोर, तुलाराम, कमलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...