देवघर, मई 25 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने शनिवार को पालोजोरी में प्रेस बयान जारी करते हुए पालोजोरी पुलिस हिरासत में मिराज अंसारी की मौत को हत्या करार दिया और इसका जिम्मेदार साइबर पुलिस सहित उन पुलिस पदाधिकारियों को बताया, जिसने दुधानी गांव जाकर मिराज को जबरन उठाया था। इस पूरे प्रकरण में पूर्व सांसद ने कई सवाल उठाते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व सांसद ने कहा कि पुलिस हिरासत में हुई मिराज अंसारी की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को आक्रोश से भर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे पुलिसिया बर्बरता का जघन्य उदाहरण बताया है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि अब तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्...