देवघर, अक्टूबर 12 -- मधुपुर। गोड्डा के पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्दीन अंसारी का 82 वर्ष की आयु में शुक्रवार को देहांत हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की खबर मिलते ही शहर के सभी वर्गों के लोग उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे। शनिवार को उनके पैतृक आवास खलासी मोहल्ला से निकली अंतिम यात्रा शहर के डाकबंगला मैदान पहुंची। डाकबंगला मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित जनाजे की नमाज में स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, सहिम खां, अरविंद कुमार, घनश्याम, छोटू यादव, याहिया सिद्दीकी, पप्पू यादव, अजीत यादव, संजय यादव, बालमुकुंद दास, डाक्टर अरुण गुटगुटिया,जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी,पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल...