छपरा, अगस्त 1 -- प्रभुनाथ सिंह को बताया जदयू का संस्थापक सदस्य मशरक, एक संवाददाता बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेता शुक्रवार को मशरक बड़हिया टोला अवस्थित पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह आवास पर पहुंचे। पूर्व सांसद के अनुज बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह व प्रभुनाथ सिंह के पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने प्रदेश जदयू अध्यक्ष सहित प्रदेश व जिला जदयू नेताओं को शॉल देकर स्वागत किया। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित सभी ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के दिवंगत अनुज दीनानाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रम क्रियान्वयन का फीडबैक लिया । मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह जदयू के संस्था...