छपरा, अगस्त 17 -- मशरक, एक संवाददाता।महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को उनके गृह प्रखंड मशरक में सैकड़ों समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला । मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार पर रिहाई की मांग को लेकर निकाला गया। यह मार्च मशरक-एकमा मुख्य पथ से ग्रामीण पथ तक मदारपुर सहित कई गांव का भ्रमण लोगों ने किया । सभी के हाथों में प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग की पोस्टर व तख्ती थी। लोगों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग सरकार से करते सुने गए । पैदल मार्च में बड़ी संख्या में पूर्व सांसद के समर्थक बुजुर्ग , युवा ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र राय , पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह , सुरेंद्र सिंह,वीरू सिंह, जगन...