छपरा, जुलाई 3 -- हजारीबाग जेल में सजा काटने वक्त बीमार दीना सिंह का एम्स में निधन परिजनों सहित हजारों समर्थकों में शोक की लहर मशरक, एक संवाददाता। सारण की सियासत में कद्दावर माने जाने वाले महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अनुज दीनानाथ सिंह की जिंदगी की डोर गुरुवार को टूट गयी। हत्या के मामले में अपने बड़े भाई के साथ हजारीबाग जेल में सजा काटने के दौरान पिछले छह माह से बीमार चल रहे दीनानाथ सिंह का एम्स में निधन हो गया। कलियुग में भी बड़े भाई के साथ भरत की भूमिका में खड़े दीनानाथ सिंह के बिछड़ने या यूं कहें कि साथ छोड़ने से प्रभुनाथ सिंह काफी आहत हैं। गुरुवार की सुबह परिजनों के फेसबुक से जैसे ही 66 वर्षीय दीना सिंह के निधन की खबर लोगों को मिली मशरक बड़हिया टोला अवस्थित आवास पर शोक व्यक्त करने आम से खास तक बड़ी तादाद में लोग देर शाम तक पहुंचत...