चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर नगर कांग्रेस की बैठक नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में वनविश्रामगार चक्रधरपुर में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू उपस्थित थे। प्रदीप बालमुचू की उपस्थिति में विक्की नूरी के नेतृत्व में दर्जनों युवकों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। प्रदीप बालमुचू ने सभी का फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। बैठक में प्रदीप बालमुचू ने कहा कि बिहार के बाद झारखण्ड में भी एसआईआर किया जा रहा है और जिस तर्ज पर किया जा रहा है वह काफी चिंताजनक है। इसलिए चक्रधरपुर के सभी 23 वार्ड कमिटी का गठन जल्द से जल्द कर ले। सभी बूथ में पदाधिकारी होने पर गलत एस आई आर होने की संभावना को रोका जा सकता है। चक्रधरपुर अंतर्गत सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन को निर्देश दिया की वार्ड कमिटी ब...