रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा का बुधवार को दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट किए। हाल ही में पार्टी सदस्यता सर्जन अभियान के तहत टम्टा को पीसीसी सदस्य नामित किया गया है। वह आगामी दो दिनों तक एआईसीसी सदस्य डॉ. नरेश कुमार के साथ विभिन्न संगठनों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। इस दौरान वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए रणनीति भी तय करेंगे। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, पीसीसी सदस्य परिमल राय, पूर्व दर्जाधारी हरीश बावरा, संजय जुनेजा, पार्षद सौरभ राज बेहड़, पार्षद शुभम राय, जगदीश दास, दीप प्रकाश, रणजीत राणा, साजिद खान, जगदीश कर्मकार और नंद शेखर गांगु...