सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में आरोपी रहे भाजपा से कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और पूर्व विधायक महिपाल माजरा सहित तीन को अदालत ने दोष मुक्त कर दिया है। दोनों मुकदमे एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन थे। साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने फैसला सुनाया है। मुकदमा 17 वर्ष अदालत में चला है, जिसमें करीब 356 तारीख लगी हैं। अधिवक्ता अंबेश कपिल ने बताया कि 2007 में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा और सुशील कुमार के खिलाफ कोतवाली नकुड़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि आचार संहिता के दौरान पूर्व सांसद और पूर्व विधायक एवं सुशील कुमार ने प्रचार के लिए सरकारी भवनों सहित अनेक जगहों पर पोस्टर लगाए थे। आचार संहिता के उल्...