रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व सांसद एवं बीज प्रमाणीकरण के अध्यक्ष बलराज पासी ने कांग्रेस की प्रदेश में होने वाली संविधान बचाओ रैली को नाटक बताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है जबकि भाजपा देश हित की राजनीति करती है। अपने नकारात्मक रुख के चलते कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों का राजनीतिक भविष्य शून्य की तरफ खिसकता नजर आ रहा है। कांग्रेस की प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली देश समाज को बरगलाकर, अराजक माहौल पैदा कर, जनता के आत्मविश्वास को कमजोर करने की इसी साजिश का हिस्सा है। यह बात उन्होंने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी प्रत्येक पार्टी को अपनी बात रखने का अवसर देती है, लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब उस समय किया जा रहा ...