बहराइच, मई 6 -- बहराइच,संवाददाता। थाना मोतीपुर के ग्राम मटेही कला में पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर हमले की जांच सीओ मिहीपुरवा को सौंपी गई है। उन्होंने जांच भी शुरू कर दी। इस मामले में आठ नामजद और 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक रामसरोज पाठक के घर जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम था। जिसमें बहराइच लोक सभा के पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड भी अतिथि की रूप में सम्मिलित थे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा किए गए विवाद के सम्बन्ध में वादी रामसरोज पाठक की तरफ से लिखित तहरीर थाना मोतीपुर में दी गई। उसी आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा द्वारा प्रारम्भ की गई है। विवेचना के क्रम में उक्त घटना में यह तथ्य प्रकाश मे...