काशीपुर, जनवरी 24 -- काशीपुर, संवाददाता। मेयर दीपक बाली और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे की जुबानी जंग के बीच अब समाजसेवी गगन कंबोज भी इसमें कूद पड़े हैं। उन्होंने पूर्व सांसद बलराज पासी के पार्टी के धृतराष्ट्र वाले बयान पर गहरी नाराजगी जताई है। शनिवार को रामनगर रोड स्थित आवास पर समाजसेवी गगन कंबोज प्रेसवार्ता बुलाई। जहां उन्होंने मेयर दीपक बाली पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेयर जल्द ही पूर्व सांसद बलराज पासी मामले में माफी मांग लें। क्योंकि बलराज पासी पारिवारिक कारणों से खुद ही परेशान हैं। वह बयानबाजी में क्यों पड़ें। वहीं अरविंद पांडे को लेकर भी उन्होंने कहा कि अरविंद पांडे जब चाहे जहां चाहे वह काशीपुर में आएं। वह उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मेयर अपने आप को जनता का चुना हुआ बताते हैं। कहा कि वह कसम खाकर कह दें उनको जनता ने ही...