औरंगाबाद, जुलाई 12 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज में अधिवक्ता और वार्ड पार्षद नूरूल होदा खान की माता जहांआरा खातून के निधन पर शनिवार को पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुखिया यूसुफ अली अंसारी, समाजसेवी सम्मू खान, मो. अब्दुल्ला सिद्दिकी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...