चंदौली, मई 8 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रामकिशुन यादव बुधवार को रायपुर गांव स्थित मृतक बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया। परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। पूर्व सांसद ने सवाल किया कि प्रदेश की योगी सरकार हत्या करने वालों के घर पर कब बुलडोजर चलाएगी। पूर्व सांसद ने कहा कि घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है। मुट्टुन की धानापुर कस्बे में थाने से कुछ दूरी पर एक मई को अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी गई और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार ने किसी अनहोनी की घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत भी कराया था लेकिन पुलि...